ASO NEWS : ACHARYA MAHABRAHMIN SAMMELAN |
ASO NEWS
आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में कक्षा 10वी और 12वी के विद्यार्थी जिन्होंने 2018 में 70% से ऊपर अंक प्राप्त कर आचार्य समाज का गौरव बढ़ाया उनका प्रतिभा सम्मान समारोह, तथा समाज स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम भी होगा। जिसमें सभी राज्यो के आचार्य महाब्राहम्मण परिवार सादर आमन्त्रित है।।
उन्होंने आचार्य समाचार ऑनलाइन के माध्यम से समस्त आचार्य महा ब्राह्मण बंधुओं को आह्वान किया है कि इस धरातलीय प्रयास में आप सपरिवार जरूर जरूर पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।। आचार्य महाब्राहम्मण समाज के प्रत्येक व्यक्ति को हमारा निमंत्रण है।।
अधिक जानकारी के लिए आप निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 9425107181
ASO NEWS
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें