Jan, 02,2019

जयपुर || ASO NEWS

वर्तमान में आवेदनकर्ताओं में से 50 फीसदी को ही मिल पाती है छात्रवृत्ति...

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से OBC वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के नियमों में राज्य सरकार बड़ा फेरबदल कर सकती है। पद संभालने के बाद भंवरलाल मेघवाल (Bhanwar Lal Meghwal) ने मंगलवार को पहली ही बैठक में फेरबदल के संकेत दिए हैं। सरकार ओबीसी छात्रवृत्ति में मैरिट या श्रेणी विशेष को आधार बनाने की कवायद कर रही है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर विरोध सामने आता रहा है।


50 फीसदी छात्र रहते हैं वंचित

छात्रवृत्ति योजना के तहत ओबीसी वर्ग की 17 श्रेणियां निर्धारित हैं। उन श्रेणियों के विद्यार्थियों को श्रेणी की रैंकिंग के अनुसार ही छात्रवृत्ति दी जा रही है। लेकिन, इन 17 श्रेणियों में से आवेदन करने वाले 50 फीसदी छात्र छात्रवृत्ति से हर साल वंचित रह जाते हैं। सीमित बजट इसका कारण है। ओबीसी वर्ग के लिए बजट सीमित होता है। श्रेणी के अनुसार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाती।

8 को होगी चर्चा

सभी छात्रों को छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए फेरबदल किए जाएंगे। इसमें श्रेणियों की संख्या को घटाया जा सकता है। इसके साथ ही मेरिट को भी आधार बनाया जा सकता है। इस संबंध में मेघवाल 8 जनवरी को बैठक लेंगे।


ASO NEWS

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top