राज्य कैबिनेट में फैसला 

आरएएस -2018 की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढे़गी

जयपुर || ASO NEWS

राजस्थान प्रशासनिक सेवा-2018 की मुख्य परीक्षा के आयोजन की तिथि आगे बढ़ाई जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को सिफारिश भेजी जाएगी।


परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मांग और न्यायिक प्रकरणों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। अभी इसके लिए 29-30 जनवरी की तिथि प्रस्तावित थी। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा-2013 की आरक्षित सूची के 917 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए आदेश दिए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले से ही इसकी भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।


गहलोत ने कहा कि जैसे ही मेरी जानकारी में यह मामला लाया गया, वैसे ही इन युवाओं को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दे दी जाएगी।



Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top