समस्त बेरोजगार आशार्थियों  व ईमित्र धारको के लिए सुचना 


रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन  प्राप्त होने वाले *बेरोजगार आशार्थियों के पंजीयन व बेरोजगारी भत्ता आवेदनों में बिना जानकारी के गलत सूचना और कोड डाला जा रहा हे जिसके कारण फॉर्म को संशोधन के लिए वापस भेजा जा रहा हे*

_फॉर्म SSO ID और इमित्र से आवेदन कर सकते हे पंजियन में आशार्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार NCO CODE डाले अन्यथा फॉर्म वापस भेजा  जायेगा जिसका जिम्मेदार आशार्थी और इमित्र रहेगा_

*एक बार जिसका रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन हो गया हे उनको दुबारा नहीं करना हे उनको सीधा बेरोजगार भत्ता फॉर्म ही भरना हे**
जिसने पहले से बेरोजगार भत्ता ले लिया हे उनको दुबारा आवेदन नहीं करना हे उनको दुबारा नहीं मिलेगा 
जिसने बेरोजगार भत्ता का आवेदन किया हे पर भत्ता राशी नहीं आई हे उनको भी नहीं करना हे उनकी राशी स्वत ही आ जाएगी 
_बेरोजगारी भत्ता राशी 3500 रु अभी बढ़ी नहीं हे केवल चुनावी  घोषणा हुई हे जब बढ़ेगी तो आपको बढ़ी हुई राशी मिल जाएगी_
अभी वर्तमान में पुरुष को 650 रु और महिला को 750 रु ही मेलेगी
और एक बात बेरोजगारी भत्ता के आवेदन की कोई लास्ट डेट नहीं हे आप इस आवेदन को कभी भर सकते है।
रोजगार पंजियन  की लिए *अवश्यक दस्तावेज*.
*१ फोटो*
*२ आधार कार्ड*
*३ भामाशाह कार्ड*
*४ राशन कार्ड / वोटर कार्ड* 
*५ दसवी की मार्कशीट*
_बेरोजगारी भत्ता योजना (अक्षत योजना ) के आवेदन के साथ सलग्न किये जाने वाले मूल दस्तावेज (Original Document)_
_*१ दसवी की अंकतालिका*_
*२ स्नातक की अंकतालिका*
_३ मूल निवास प्रमाण पत्र (महिलाओ के लिए ससुराल पक्ष का होना जरुरी हे )_
*४ रोजगार निदेशालय का निर्धारित स्व घोषणा पत्र (वो आपको इमित्र पर मिल जायेगा )*
_५ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI BANK ) की एकल खाता पास बुक_
*आवेदन के लिये आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट होना जरुरी हे* 
_मुलनिवास / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन ईमित्र से  बना हुआ होना चाहिए_
*बेरोजगार भत्ता के आवेदन की लिए आशार्थी के पिता / माता / पति / पत्नी या स्वयं सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए*
_आवेदन के लिए वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए_
*आयु 21 से 30 वर्ष और ST / SC और महिला के लिए 21 से 35 होनी चाहिए*
_बेरोजगार भत्ता राशी 2 वर्ष तक ही मिलेगी और एक आशार्थी को एक बार ही मिलेगी_
*बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI BANK ) का ही होना जरुरी हे*

*बेरोजगारी भत्ता के लिए वो ही पात्र हे जिसने स्नातक उत्तीर्ण पश्चात् आवेदन करते समय अध्ययनरत नहीं होना चाहिए* 
_*एक ही परिवार में 2 से ज्यादा आशार्थी  आवेदन नहीं कर सकते ऐसे आशार्थी जो पूर्व में बेरोजगार भत्ता प्राप्त कर चुके हे वे दुबारा आवेदन नहीं कर सकते*_
_B.Tech / GNM / ANM / 10TH  / 12TH /DIPLOMA / STC / B.SC. Nursing / ITI व तकनिकी योग्यता रखने  वालो के केवल रोजगार पंजीयन होगा वो बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने के पात्र नहीं हे हा यदि उस अभ्यर्थी ने स्नातक कर रखी हो तो आवेदन का पात्र हे_ अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय से सम्पर्क करे  
इन सब बातों को ध्यान में रख के ही आशार्थी और इमित्र आवेदन करे अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट या संशोधन के लिए भेजा जायेगा और गलत जानकारी दी गई तो उस आशार्थी व इमित्र पर करवाई की जाएगी.
अत: समस्त ई –मित्र संचालको को निर्देशित किया जाता हे की आवेदन करते समय उपरोक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए और बेरोजगारो को भ्रमित नहीं करके आवेदन करे और सभी दस्तावेज ओरिजनल (Original Document) ही उपलोड करे
यदि ऐसा प्रतीत होता हे की किसी ई –मित्र / कियोस्क के माध्यम से उक्त आवेदनो में जानबूझकर लापरवाही बरती गई ......
ये सूचना आशार्थी और इमित्रो की जानकारी के लिए दी जा रही हे फिर भी अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top