आचार्य राष्ट्रीय वेदिक ब्राह्मण कल्याण परिषद वृंदावन मे हुए सम्मानित

मूलचंद आचार्य बिसुकला
05.01.2020/ASO NEWS
              केकडी निवासी धर्मचन्द आचार्य को आज राष्ट्रीय वेदिक ब्राह्मण कल्याण परिषद के पांचवे राष्ट्रीय सम्मेलन वृंदावन (उत्तरप्रदेश) मे वेदिक गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । वेदिक ब्राह्मण कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष कौशिक गुड्गाव समारोह के मुख्य अतिथि थे समारोह की अध्यक्षता श्री आर एन शर्मा हरियाणा ने की।

विशिष्ट अतिथि श्री अर्जुन लाल जोधपुर,श्री मदनलाल आब्रा दिल्ली,श्री मती राजेश्वरी गौतम हरियाणा,श्री मति अनिता इन्दौर, श्री मति उमा कोशीक गुड्गाव,श्री मती संगीता जालोर थे। श्री आचार्य ने भी समारोह मे महिला सशक्तीकरण व शिक्षा पर अपना सम्बोधन दिया।श्री आचार्य पूर्व मे भी अनेक राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने सामाजिक व शिक्षा के उत्कृष्ट कार्य करने बाबत कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं । शीघ्र ही 29 से 31 दिसंबर 2019 को श्री आचार्य को सार्क देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा भी नेपाल की राजधानी काठमांडू मे "एशिया कोन्टिनेन्ट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा ।

 श्री आचार्य  सार्क देशो के सम्मेलन काठमांडू मे भी "भारत अब विश्व गुरु "विषय पर अपना व्याख्यान देगें । राष्ट्रीय वेदिक ब्राह्मण कल्याण परिषद वृंदावन के समारोह मे 19 राज्यो के लगभग 3000 प्रतिनिधि उपस्थित थे ।समारोह मे वेदिक रत्न स्वर्गीय श्री मान आत्माराम आचार्य बीकानेर द्वारा रचित वेदिक ब्राह्मण पुस्तक के तीसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया ।श्री आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं ।

समारोह मे अनेक वक्ताओं ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी ।समारोह का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व अन्तराष्ट्रीय कवि  श्री ओम प्रकाश आचार्य फालना व युवा अन्तराष्ट्रीय मंच संचालक श्री विनोद आचार्य चाणौद पाली ने की।

ASO NEWS BARMER

06 Jan 2020

Advertisement

1 comments:

  1. उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना नदी के तट पर स्थित, वृंदावन शहर एक प्राचीन वन का स्थान है जहाँ हिंदू देवता कृष्ण ने अपने बचपन के दिन बिताए थे। कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर, शहर में सैकड़ों मंदिर हैं जो कृष्ण और उनकी पत्नी राधा की पूजा के लिए समर्पित हैं।

    जवाब देंहटाएं

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top