विश्व शान्ति विजेता व सहयोग सेवार्थ फाउण्डेशन के आचार्य की सराहनीय अपील
====================
ASO NEWS / 11.01.2020
 Moolchand Acharya bisukala

               केकडी (अजमेर) निवासी श्री धर्मचन्द आचार्य विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर देश के सभी लोगो से शान्ति व सहयोग की अपील की है ।श्री आचार्य ने बतलाया कि "चरण कमल अभियान "व" हर हाथ कलम अभियान "पूरे प्रदेश व देश मे चलाया जा रहा है ।
 प्रथम "चरण कमल अभियान "के तहत जरूरतमंद बच्चो के बीच जाकर महसूस हुआ है कि कई मासूम एसे भी है जिनके नन्हे पेरो मे चप्पल भी उपलब्ध नही हो पाती हैं ।इस अभाव की पीडा को महसूस कर मन में विचार आया कि इन चरण कमलो को आपके सहयोग से सिंचित करने का प्रयास किया जाये ।दूसरे अभियान के अन्तर्गत "हर हाथ कलम अभियान "चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से इस मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हम आप व आपके परिवार की महिला सदस्यों से वस्तु वितरण की परम्परा मे थोड़ा सा बदलाव करवाते हुए उन्हे समीप के राजकीय विधालयो के बालक व बालिकाओ के लिए शिक्षण सामग्री अपनी श्रद्धा के अनुसार वितरित करने की अनुपम पहल की है ज्ञात हो कि श्री आचार्य देश व विदेश के कई संगठनों व सामाजिक संस्थाओं से जुडकर समाज सेवा कर रहे हैं ।ओर श्री आचार्य विश्व शान्ति पुरस्कार,राजीव गाँधी रत्न अवार्ड्,राष्ट्रपति शिक्षक श्री पुरस्कार,भारतीय शिक्षा रत्न अवार्ड्स,राष्ट्रीय वेदिक गौरव पुरस्कार,राष्ट्रीय स्मार्ट टीचर अवार्ड,प्रदेश प्रबोधक गौरव रत्न अवार्ड,प्रदेश टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड,प्रदेश ब्राह्मण गौरव पुरस्कार सहित देश व विदेश के अनेक सामाजिक संगठनों से सम्मानित हो चुके हैं ।ओर अभी भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,बूंदी,अजमेर ,जयपुर सहित पूरे राजस्थान मे सड़क सुरक्षा अभियान,रक्तदान महादान,नेत्र दान संकल्प,बेटी बचाओ बेटी पढाओ,सकारात्मकभाषा सुभाषि,नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर,नि:बाल कटिंग,नि:वस्त्र व कॉपी,पेन्सिल वितरण कर केकडी का नाम रोशन कर रहे हैं ।श्री आचार्य वर्तमान मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान मे प्रबोधक लेवल 2 हिन्दी  के पद पर कार्यरत हैं ।

ASO NEWS BARMER 📚💻

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top