कक्षा 1 से 8 और 9 व 11 के प्रमोट किए गए छात्रों को 3 मई के बाद राजस्थान बोर्ड देगा सर्टिफिकेट
21 Apr. 2020
राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) ने फैसला लिया है कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक और कक्षा 9 व 11 के छात्रों को 3 मई के बाद रिज़ल्ट सर्टिफिकेट देगा. राजस्थान विद्यालय शिक्षा परिषद का आधिकारिक पोर्टल शाला दर्पण, पीएसपी पोर्टल के साथ मिलकर ये सर्टिफिकेट देगा.


इसके लिए स्टूडेंट्स को दिए गए यूनीक कोड के साथ अकाउंट में लॉगइन करना होगा और संबंधित सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना होगा.


राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह देवरा ने ट्वीट किया कि सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 और 9 व 11 के रिज़ल्ट को यूनीक कोड के साथ रिलीज़ किया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को लॉकडाउन अवधि (3 मई, 2020) खत्म होने के बाद पीएसपी पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है.


Govind Singh Dotasra
@GovindDotasra
 राजकीय विद्यालओं में कक्षा 1 से 8 व 9, 11 की कक्षाओं से क्रमोन्नत छात्रों के परीक्षा परिणाम पृथक यूनिक कोड के साथ जारी होंगे, उक्त प्रमाण पत्र लॉक डाउन अवधि (3 मई 2020) के उपरांत शाला दर्पण व PSP पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकते है

साथ ही राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और 12 के सर्टिफिकेट को इंटीग्रेटेड शाला दर्पण पोर्टल और पीएसपी पोर्टल पर शेयर करेगा. 3 मई के बाद संबंधित विद्यालयों के प्रिंसिपल इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके पहले राजस्थान सरकार ने पहली से आठवीं और 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया था. कक्षा 9 और 11 के बच्चों को अगली कक्षा में उनकी अर्द्धमासिक परीक्षा के अंकों और को-करीकुलर ऐक्टिविटी के माध्यम से किया जाएगा.

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top