यह जो खातो में रूपय आ रहे है वो कुछ इस प्रकार आ रहा है:-
1. सभी जन-धन खातो में 500-500-500 रूपय कि तीन किस्तें तीन महिनों में जमा कि जायेगी, जिनमें से प्रथम किस्त जो पात्र है उनके खातों में जमा हो चुकि है, इसे जब चाहे निकलवाया जा सकता है, नहीं भी नकलवायें तो भी कुछ नहीं होने वाला, आपका पैसा खाते में ही रहेगा (इसका मोबाइल में मेसेज भी आया है कि गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत आपके खाते 500 रूपय जमा करवा दिये गये है)
2. जिनके घर उज्ज्वला योजना के अंतरगत गैस कनेक्शन है (यानी जो सरकार ने फ्री में दिया)व पिछले महिने में गैस रिफिलींग करवायी है उन्हे 750 रूपये दिये जा रहें व आगामी दो माह में दो रिफिलिंग पर 750-750 फिर दिये जायेंगें व यह पैसा भी आप अभी जाकर निकलाओ इसकी कोई आवश्यकता नही आपका पैसा है कहीं नही जाने वाला, आपको जब आवश्यक लगे तब निकलवा सकते है.
3. जिनके परिवार में श्रमिक कार्ड बना हुआ हैं या जिनके पास बी.पी.एल. कार्ड (लाल रासन कार्ड) या जिनके पास स्टेट बी.पी.एल. कार्ड (हरा रासन कार्ड) या जिनके पास अन्तोदय कार्ड (पीला रासन कार्ड) है और उस परिवार में किसी के कोई भी प्रकार की कोई पेंशन नही आ रही है केवल उसके खाते में एक बार 1000+1500=2500 रूपये जमा किये जायेंगें, इन पैसो को भी आप जब चाहो तब निकवा सकते हो वापिस नही जायेंगें (इसका भी मोबाइल में अब मेसेज आ रहा है कि आपकी पेंशन नही आ रही इसलिए आपके 2500 रूपय जमा करवाये जा रहे है.
4. जिनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन आती है उन्हें फरवरी माह कि पेंशन 27 मार्च के लगभग जमा हुई थी और इस आपदा में मार्च माह कि पेंशन तुरंत ही 3 अप्रेल को ही जमा करवा दि गयी है.
5. पीएम किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत 2000 हजार वाली किस्ते भी जमा करवायी जा रही है ये किसी के खातो में तो जमा हो चुकी है और किसी की अभी होनी बाकी है जल्द ही हो जायेगी इसलिए अभी बार-बार बैक डायरीया चैक करवाते बाहर ना घूमें, जो आपका हक का पैसा है वो आपको जरूर मिलेगा, जल्दबाजी ना करें।
6. जिन विधवामाताओं और दिव्यांग पेंशनधारीयों नें अपने अध्ययनरत बच्चों के लिए पालनहार के फोर्म भरवाये गये थे उनको भी पालनहार के कुछ पैसे अभी तुरन्त ही जमा करवा दिये गये यह पैसा 1000 रूपय प्रति बच्चा प्रति माह के हिसाब से मिलता है तथा अधिकतम तीन बच्चे शामिल किये जा सकते है बच्चो कि उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए
इस तरह से जिसका जितना हक है उसके खाते में उतना पैसा अपने आप ही जमा होता रहेगा इसलिए ज्यादा टेंशन लेने कि आवश्यकता नही है, और मैं एक बार फिर कहता हुं कि यह पैसा आपका है और यह आपको इस लिए दीया जा रहा है क्योंकि आपको इस आपदा में इसकी जरूरत पड. सकती है,अगर आपको अभी आवश्यता नही है कोई बात नही है जब आवश्यक हो तब निकवा लेना है आपका पैसा कहीं नही जाने वाला.
Labhu
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें