प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। सरकार ने एलडीसी भर्ती 2018 में चयनित 11332 अभ्यर्थियों को इसी महीने एक-दो दिन में नियुक्ति देने की तैयारी कर ली है.....




सीकर। 
प्रदेश के बेरोजगारों (Unemployed) के लिए राहतभरी खबर है। सरकार ने एलडीसी भर्ती 2018 (Ldc Recruitment 2018) में चयनित 11332 अभ्यर्थियों को इसी महीने नियुक्ति (Appointment) देने की तैयारी कर ली है। आगामी एक-दो दिन में नियुक्ति आदेश (Appointment Order) जारी होने की संभावना है। आरक्षण सहित अन्य मामलों को लेकर भर्ती प्रक्रिया कई महीनों से उलझी हुई थी। अब सरकार ने बेरोजगारों को नियुक्ति देने का पूरा मन बना लिया है।



सूत्रों की माने तो सीएमओ ने भर्ती प्रक्रिया को शनिवार को हरी झंडी दे दी है। अप्रेल 2018 में सरकार ने एलडीसी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। इसकी परीक्षा भी 2018 में ही हो गई थी। मार्च 2019 को तीन गुणा अभ्यर्थियों के हिसाब से परिणाम जारी हो गया। इसके बाद टाइपिंग परीक्षा भी हो गई, लेकिन मामला विवादों में ही उलझा रहा। विभाग की ओर से फरवरी 2020 में अंतिम चयनितों का फाइनल परिणाम जारी किया गया, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नौकरी के आदेश जारी नहीं हो पा रहे थे।


भर्ती में आरक्षण को लेकर विवाद भी*

भर्ती में आरक्षण को लेकर छेड़छाड़ का मामला भी लगातार तूल पकड़ रहा है। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती की विज्ञप्ति के हिसाब से पद सृजित नहीं किए हैं। बेरोजगारों का कहना है कि इस मामले में पहले जांच होनी चाहिए। संशोधित विज्ञप्ति के हिसाब से परिणाम जारी करने की मांग भी उठ रही है।


बेरोजगारों ने छेड़ रखी थी मुहिम*

प्रदेश के चयनित बेरोजगारों ने जल्द नौकरी देने की मुहिम छेड़ रखी थी। बेरोजगारों की ओर से अब तक 50 हजार से अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री व अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भिजवाए जा चुके हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव का कहना है कि सरकार को इसी महीने में नौकरी देनी चाहिए, ताकि बेरोजगारों की परेशानी दूर हो सके।


इधर, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती अटकी*

प्रदेश के नौ हजार से अधिक बेरोजगारों की नौकरी की आस कोरोना वायरस की वजह से अटकी हुई है। जनवरी व फरवरी महीने में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओ से परिणाम जारी कर दिया गया। इसके बाद बीकानेर शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा संभाग मुख्यालयों पर परामर्श शिविरों का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोरोना की वजह से संभाग मुख्यालयों पर होने वाले शिविर स्थगित हो गए।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top