माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से सम्बद्ध स्कूलों में इसी सत्र से लागू होगी व्यवस्था
दैनिक भास्कर
May 01, 2020, 05:00 AM IST
श्रीगंगानगर. राज्य सरकार ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से सम्बद्ध स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तथा कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। इन कक्षाओं में इस वर्ष एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन करवाया जाएगा। इसके साथ ही पहली से पांचवीं व 10 वीं और 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रम यथावत रहेगा। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल द्वारा ये किताबें प्रकाशित कर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
दसवीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव अगले वर्ष प्रस्तावित है। पाठ्यक्रम में बदलाव से जिले में करीब 1.96 विद्यार्थी प्रभावित हाेंगे। पाठ्यपुस्तक मंडल ने लॉकडाउन से पहले नए पाठ्यक्रम की ढाई करोड़ किताबें तो सभी जिलों के संग्रहण केंद्रों तक पहुंचा भी दी थी। लेकिन लाॅकडाउन के कारण इनका वितरण बीच में ही राेक दिया गया। अब जुलाई तक ही किताबें विद्यार्थियों के हाथों में पहुंचने की संभावना है। राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें दी जाती हैं।
दसवीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव अगले वर्ष प्रस्तावित है। पाठ्यक्रम में बदलाव से जिले में करीब 1.96 विद्यार्थी प्रभावित हाेंगे। पाठ्यपुस्तक मंडल ने लॉकडाउन से पहले नए पाठ्यक्रम की ढाई करोड़ किताबें तो सभी जिलों के संग्रहण केंद्रों तक पहुंचा भी दी थी। लेकिन लाॅकडाउन के कारण इनका वितरण बीच में ही राेक दिया गया। अब जुलाई तक ही किताबें विद्यार्थियों के हाथों में पहुंचने की संभावना है। राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबें दी जाती हैं।
राज्यभर के सरकारी स्कूलों के लिए प्राप्त किताबों की मांग और पुस्तक विक्रेताओं से मिली डिमांड के आधार पर पाठ्य पुस्तक मंडल ने इस वर्ष छह करोड़ किताबें प्रकाशित की है। इसमें से लगभग 5 करोड़ किताबों का वितरण सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। शेष किताबें पुस्तक विक्रेताओं को बिक्री के लिए प्रदान कर दी जाएंगी

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें