रजिस्ट्रेशन के बाद बिना आॅफिस जाए घर बैठे बिल का भुगतान भी कर सकेगे उपभोक्ता


बाड़मेर, 06 मई।
बिजली विभाग द्वारा लाॅक डाउन के मद्देनजर कार्यालयों में भीड़ कम रखने एवं उपभोक्ताओं को सही समय पर बिजली के बिल की पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो, इसके लिए नई एसएमएस सुविधा की शुरूआत की गई हैं। अब एक एसएमएस संदेश के जरिए उपभोक्ता के उनके नवीनतम बिल की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर एम.एल.जाट ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅक डाउन के कारण आवागमन बंद होने से बिजली के बिल मिलने में कठिनाईयां आ रही हैं। इसके मद्देनजर निगम स्तर पर एक मोबाईल नंबर 7065051222 जारी किया गया हैं, जिस पर कोई भी विद्युत उपभोक्ता संदेश भेजकर अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। 

साथ ही उपभोक्ता को इस दौरान एक लिंक भी प्राप्त होगा जिसके जरिए उपभोक्ता अपने उक्त विद्युत बिल की आॅनलाईन भुगतान भी कर सकेगा। उन्होने सभी उपभोक्ताओं से अपील की हैं कि वह वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर बिना डिस्काॅम कार्यालय पहुंचे उक्त सुविधा का इस्तेमाल कर घर पर रहकर ही विद्युत बिल की जानकारी प्राप्त कर उसका समय पर भुगतान करे। 

उन्होनें बताया कि पूर्व के निर्देशानुसार 31 मई से पूर्व बिल जमा करने पर बिल की राशि पर 5 प्रतिशत छूट भी प्रदान की जाएगी। 

यह रहेगी पूरी प्रक्रियाः 

इस प्रक्रिया के तहत उपभोक्ता को 7065051222 नंबर पर एसएमएस भेजने से पूर्व एसएमएस बाॅक्स में केपिटल लेटर में JDVVNL टाईप करे। इसके बाद एक स्पेस छोड़कर उसके बाद उपभोक्ता अपना के नंबर टाईप करे। इसके बाद एक स्पेस छोड़ते हुए पुनः 12 अंक का के नंबर टाईप करके, उसे उपरोक्त नंबर पर सेंड कर दे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top