CBSE Board Exam Update: सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जिन विषयों की परीक्षाओं पर...
CBSE Board Exam Update: सीबीएसई बोर्ड 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना के चलते जिन विषयों की परीक्षाओं पर ग्रहण लग चुका था अब उन्हें आयोजित नहीं कराया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी ट्वीट के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में शेष परीक्षाएं आयोजित नहीं कराई जाएगी। मंत्रालय का कहना है कि जो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें 10 दिन का परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
10 वीं की सेष विषयों परीक्षा नहीं होगी आयोजित
कोरोना की वजह से 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुछ विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। सीबीएसई की तरफ से कहा गया था कि लॉकडाउन खुलने और स्थिति सामान्य होने पर इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों में इस बात को लेकर संशत बना हुआ था कि उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखनी चाहिए। लेकिन अब सभी तरह के संशय पर विराम लग चुका है। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि दिल्ली हिंसा की वजह से उत्तर पूर्वी दिल्ली में जिन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी उसे ही कराया जाएगा।
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें