कोरोना महामारी के कारण राज्य के स्कूलें बंद पड़ी है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए राजस्थान सरकार व शिक्षा विभाग समय-समय पर नवीन नवाचार कर रही है। ताकि बच्चों को पढ़ाई बाधित नहीं हो सके इसी के चलते सरकार व शिक्षा विभाग ने शिक्षा दर्शन कार्यक्रम आज 1 जून से शुरू करने जा रहा है। यह डीडी राजस्थान चैनल पर शुरू किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन 3.15 घंटे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग समय पर अलग-अलग कक्षाओं की पढ़ाई होगी।
इससे पहले भी शिक्षा विभाग बच्चों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी चला रहे हैं। जिनमें स्माइल प्रोग्राम शामिल है, इसके साथ ही रेडियो पर शिक्षा वाणी कार्यक्रम भी चल रहा है। इसके अलावा हवा महल जैसे कार्यक्रम भी चल रहे हैं। अब इस नवीन नवाचार की कड़ी में शिक्षा दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत 1 जून से हो रही है। इस कार्यक्रम से किशनगढ़ उपखंड की करीब 200 से भी अधिक स्कूलों के हजारों बच्चें लाभान्वित होंगे।
पहले सप्ताह में यह मिलेगी जानकारी
शिक्षा दर्शन कार्यक्रम के दौरान प्रथम सप्ताह में 1 जून से 5 जून तक कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। वहीं शनिवार को गतिविधि दिवस आयोजित होगा। कक्षा 9 के लिए गणित विषय में संख्या पद्धति, बहुपद। विज्ञान विषय में गति व सामाजिक विज्ञान में फ्रांसीसी क्रांति पढ़ाई जाएगी।
वही कक्षा 10 के छात्रों के लिए गणित विषय में वास्तविक संख्याएं, साइंस विषय में रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण, सामाजिक विज्ञान विषय में कृषि का चैप्टर पढ़ाया जाएगा। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए फिजिक्स विषय में भौतिक जगत, मात्रक और मापन पढ़ाया जाएगा। तो केमिस्ट्री विषय के अंदर रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं पढ़ाई जाएगी। गणित विषय में समुच्चय। बायोलॉजी विषय में जीव जगत पढ़ाए जाएंगे। वही 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फिजिक्स विषय में विद्युत आवेश तथा क्षेत्र। केमिस्ट्री विषय में ठोस अवस्था।

हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग कोर्स
गणित विषय में संबंध एवं फलन बायोलॉजी विषय में जीवों में जनन पढ़ाया जाएगा। वहीं आठवीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान विषय में फसल उत्पादन एवं प्रबंध, पदार्थ धातु और अधातु ,सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु, संक्षेलेषित रेशे और प्लास्टिक विषय पढ़ाया जाएगा। वहीं सातवीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान विषय में पादपों का संसार, प्राणियों में पोषण, रेशों से वस्त्र तक। छठी कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान विषय में भोजन, भोजन के स्रोत, भोजन के घटक, पौधों को जानिए, वस्तुओं के समूह, तंतू से वस्तत्र पढ़ाया जाएगा।
वहीं कक्षा 3 के छात्रों को गणित विषय में 3 अंकों की संख्या को पढ़ाना और लिखना, 3 अंकों की संख्याओं को समूह में गिनना, तीन अंको की संख्या का विस्तारित रूप, तीन अंको की संख्याओं की समझ। जैसे विषय को पढ़ाया जाएगा । वहीं कक्षा एक के छात्रों को गणित विषय में वस्तुओं का वर्गीकरण, क्रमबद्धता, एकांकी संगति, वस्तुओं के स्थान,वस्तुओं का मापपढ़ाया जाएगा।

बच्चों को होगा फायदा
बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि इस शिक्षा दर्शन कार्यक्रम से बच्चों की पढाई में भी फायदा तो होगा ही साथ ही इतने दिन बच्चे ऑनलाइन मोबाइल से पढ़ाई कर रहे थे। जिसके चलते उनकी आंखें कमजोर होने का खतरा भी था। अब उससे भी मुक्ति मिलेगी। कई बार नेटवर्क के कारण ऑनलाइन कक्षा नहीं हो पाती थी। वहीं गावों के अधिकांश बच्चों के पास मैं स्मार्ट फोन भी नहीं होने के कारण ऑनलाइन कक्षा से वंचित हो रहे थे।अब टीवी पर प्रसारण हाेने के कारण अब इस नई व्ववस्था से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी फायदा मिलेगा।
इस समय प्रसारित होगा कार्यक्रम
शिक्षा दर्शन कार्यक्रम सोमवार से डीडी राजस्थान पर शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 के लिए 12.30 से 1.30 तक कार्यक्रम प्रसारित होगा। वही कक्षा 11 व 12 के लिए 1.30 से 2.30 तक कार्यक्रम प्रसारित होगा। वही कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के लिए 3 से 4.15 बजे तक कार्यक्रम का प्रसारण होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DD Rajasthan channel will now teach up to 12th class, 200 schools will benefit
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top