स्थानीय आरपीटीसी में प्रदेश पुलिस के विभिन्न जिलों व राजस्थान सशस्त्र दल की विभिन्न बटालियन के रिक्रूट कांस्टेबल का स्थानीय आरपीटीसी में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर मंगलवार सुबह सुल्तानसिंह स्टेडियम में संक्षिप्त समारोह हुआ। कोविड-19 के मद्देनजर आरपीटीसी में पहली बार दीक्षांत परेड के स्थान पर आईजी (जोधपुर रेंज) नवज्योति गोगोई ने दीक्षांत शपथ दिलाई।
इसमें 19 महिला व 194 पुरुष कांस्टेबल सहित कुल 213 प्रशिक्षणार्थी पासआउट हुए। समारोह की शुरुआत में प्रशिक्षणार्थियों ने मुख्य अतिथि गोगोई को सलामी दी। तत्पश्चात प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न श्रेणी में विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गए।
आरपीटीसी के प्रधानाचार्य आईपीएस राजेश कुमार के अनुसार आरपीटीसी में बेसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कई स्पेशलाइज्ड कोर्स जैसे पोस्ट-ब्लास्ट इन्वेस्टिगेशन कोर्स, साइबर क्राइम एंड मोबाइल फोरेंसिक कोर्स व वीआईपी सुरक्षा इत्यादि कोर्स भी चलाए जाते हैं। इसी तरह, इनसर्विस कोर्सेज के अंतर्गत पुलिस लाइन प्रबंधन, मालाखाला निस्तारण, रिफ्रेशर कोर्स, रॉयट कंट्रोल कोर्स भी शुरू किए गए हैं।
सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न वाहिनियों से प्रतिनियुक्ति पर इस संस्थान में उपस्थित अधिकारियों द्वारा वेपन इंस्ट्रक्टर व पुलिस टेक्टिक्स कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि गोगोई ने कहा कि पुलिस व अनुशासन एकदूसरे के पूरक हैं।
उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र से मिले ज्ञान को कानून व्यवस्था बनाए रखने में और अपराधों को रोकने के लिए उपयोग करने का आह्वान किया। कमांडेंट केवलराम ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। आरएसी के बैच संख्या 78 के कोटा आरएसी के श्रवण कुमार, बांसवाड़ा एमबीसी से कैलाशचंद व बाबूलाल, बैच 79 में टोंक पुलिस के कांस्टेबल राजेश चौधरी, कोटा ग्रामीण से नरेश कुमार, भीलवाड़ा से राजू बैरवा और कोटा शहर से अजयपालसिंह को प्रतियोगिताओं में अलग-अलग श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें