
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की शेष रही परीक्षाएं गुरुवार से प्रारंभ हो गई है और यह आगामी 30 जून तक चलेंगे। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने चिकित्सा विभाग को निर्देश प्रदान किए की जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाले पेपर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का थर्मल गन द्वारा स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा विभाग से स्वास्थ्य कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा विद्यालय में जाकर थर्मल स्केनर से स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कार्मिकों के द्वारा 50 विद्यालयों में 589 विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा 30 जून तक होने वाली सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
भवानीमंडी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे। जहां विद्यार्थियों के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया। एवं मास्क पहनाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र अधीक्षक जयश्री आर ने बताया कि शहर के 3 विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षा में कुल 94 परीक्षा में बैठे। परीक्षा पूर्व विद्यार्थियों सहित केंद्र पर उपस्थित सभी टीचरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज करवाने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया।
चौमहला. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला व गंगधार में गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हुई। चौमहला में 7 व गंगधार में 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। चौमहला केन्द्र प्रभारी प्राचार्य कालूराम शर्मा ने बताया कि चौमहला परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को गणित का पेपर हुआ। सभी छात्र छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया गया। परीक्षा केंद्र को सेनेटाइज किया गया। परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धुलवाने के बाद फेस मास्क के साथ प्रवेश दिया गया।
बकानी. कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हुई। आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा में गणित का पेपर हुआ। केंद्राधीक्षक दुलीचंद ने बताया की इस केन्द्र पर 25 बालकों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा समय एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा देने वालोें के मास्क लगे हुए थे। उनकी कंपाउंडर श्याम मनोहर गांधी ने मशीन से स्क्रीनिंग की गई। हाथों को सेनेटाइज किए गए।
सुनेल. यहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल पर परीक्षा केंद्र बनाया गया। एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रत्येक विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की। इनके हाथों और स्टूल कुर्सियों को भी सेनेटाइज किया गया। प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच 7 से 8 फीट की दूरी रखी गई। परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार टेलर ने बताया कि बोर्ड फ्लाइंग के अधिकारी सुभाष सोनी के नेतृत्व में केंद्र का अवलोकन किया गया।
केंद्र अधीक्षक निर्मला शर्मा, परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार टेलर, खंड संदर्भ अधिकारी व्यवस्थापक मोहम्मद अशफाक ने केंद्र का अवलोकन कर विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी और सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया।
डग. कोविड 19 कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं पुनः चालू होने पर गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश वर्मा को शंभू सिंह मंडलोई ने परीक्षार्थियों के लिए सेनेटाइजर व मास्क के बंडल सौंपे। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का जायजा लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक गिरीश राठौर तथा वार्ड पंच दिनेश मोरालिया मौजूद रहे।
खानपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के पहले गुरुवार को परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इससे पहले स्कूल के कक्षा-कक्षों को सेनेटाइज करवाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनकर विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
आवर. बोर्ड परीक्षा केंद्र पगारिया में गुरुवार को शुरू हुई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में गणित का पेपर हुआ। परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचे परीक्षार्थियों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवाए गए। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों द्वारा मास्क का प्रयोग भी किया गया।
मनोहरथाना. राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो गई। गुरुवार को एक परीक्षार्थी ने गणित के पेपर की परीक्षा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें