शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगाएं पौधे, एक घर एक पौधा अभियान के तहत् हुआ पौधारोपण
बाड़मेर । 16.10.2024 । ASO NEWS BARMER
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या-13, जामेजी की गली, छोटी ढ़ाणी, जटियों का पुराना वास आदि स्थानों पर डॉ. भरत मालू, श्री कुस्टमल जैन व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में भामाशाह जोगेश मेहता के आर्थिक सहयोग से डोर टू डोर पौधारोपण किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में अलग-अलग किस्म के 15 पौधे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से भामाशाहों व जन सहयोग से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् थार नगरी, बाड़मेर में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिसमें बुधवार को वार्ड संख्या-13, जामेजी की गली, छोटी ढ़ाणी व जटियों का पुराना वास में पौधारोपण किया गया । जिसके तहत् 15 पौधे लगाएं गए । अमन ने बताया कि भामाशाह श्री जोगेश मेहता के सहयोग से पौधारोपण किया जा रहा है ।
पौधारोपण करते हुए डॉ. भरत मालू ने कहा कि हर घर के आगे पौधे लगाने का यह अभियान बहुत ही अच्छा व प्रशंसनीय है । इससे जहां परिवेश में पौधों की उपस्थिति बढ़ेगी वहीं आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरणा भी मिलेगी । डॉ. मालू ने कहा कि सही मायनों में पौधे परिवेश की शान है । वहीं यही पौधे सजीवों के प्राण भी है । ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है ।
इस दौरान डॉ. भरत मालू, कुस्टमल बोथरा, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, मांगीलाल छाजेड़, जोगेश मेहता, गौरव बोथरा, कपिल छाजेड़, रिन्कू बोथरा, महावीर जैन, कपिल जैन सहित युवासाथी व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.