बाड़मेर । 02.10.2024 । ASO NEWS BARMER
सबको श्रम, स्वच्छता, नशामुक्ति व सदैव सत्य का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रनायक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला, बाड़मेर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य एवं स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में स्वच्छता व नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसके तहत् विद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया । वहीं स्वच्छता रैली व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता व नशामुक्ति का संदेश दिया ।
शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जन्म-जयंती पर सांसियों का तला विद्यालय में स्टाफ व विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता बापू व लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रमदान कर विद्यालय परिसर को स्वच्छ व सुन्दर बनाया। वहीं स्वच्छता को आदत बनाने को लेकर स्वछच्ता रैली का आयोजन हुआ । जिसकके माध्यम से बच्चों ने अपने गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ-साथ नशामुक्त बनाने का संदेश दिया । इस कड़ी में स्वच्छता को लेकर चित्रकला, प्रश्नोतरी व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिसमें अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये पथ पर चलें और देश के अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करें । वहीं हम स्वच्छता जैसी आदत को जीवन का हिस्सा बनाएं और अपने घर-परिवेश आदि को साफ-सुथरा व सुन्दर बनाएं । अमन ने कहा कि स्वच्छ व नशामुक्त आदर्श गांव बापू का सपना था । वे हमेशा सशक्त गांव की कल्पना करते थे । हम सभी एकजुट होकर अपने गांव को स्वच्छ व नशामुक्त बनाएं ।
कार्यक्रम में श्रीमती उषा जैन के निर्देशन में चित्रकला, प्रश्नोतरी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, मुकेश बोहरा अमन, डालराम सेजू, श्रीमती उषा जैन, श्रीमती ममता गोयत, अली मोहम्मद सहित बच्चे उपस्थित रहे ।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.