शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात एवम अंत्योदय फाउण्डेशन मुम्बई के केकड़ी निवासी प्रबोधक आचार्य ने मनाया बच्चो संग"मकर संक्रांति पर्व "धूमधाम से 

 ASO News Barmer, bhilwada 
 आज दिनांक 14 जनवरी 2025 मंगलवार को केकड़ी, भीलवाडा और चित्तौड़गढ़ जिले मे मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन मुंबई के केकड़ी निवासी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य ने बतलाया कि मकर संक्रांति पर्व पर शुभारंभ प्रभु श्री नीलकंठ महादेव जी के श्री चरणों में पतंग, डोर, अमरूद और तिल के लड्डू अर्पित करके, ईश्वर से आशिर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 
हरनी महादेव पर कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो, महिलाओ, और पुरुषो को पतंग ,डोर , अमरूद और तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर किया गया। समारोह में शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन के केकड़ी निवासी प्रबोधक श्री धर्मचंद आचार्य, , श्री श्याम सुंदर नौलखा भीलवाड़ा, उद्योगपति निदेशक महेश शिक्षा सेवा सदन भीलवाडा,श्री श्याम जी माली अलवर, भारत विकास परिषद भीलवाडा के श्री देवेन्द्र जी जोशी ने जयपुर रोड , शास्त्री नगर, बडला चौराहा सब्जी मंडी आदि पर आयोजित समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चो को भी पतंग और डोर वितरित कर तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर पर्व का आनंद लिया गया।
 भीलवाडा जिले मे शास्त्री नगर हरनी महादेव, सबलपुरा, भोली, देवनाला में बच्चो एवम सभी आगंतुकों का तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की गई। चित्तौड़गढ़ जिले मे फलोदी मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवदत्त शर्मा उपप्रधानाचार्य, विशिष्ठ अतिथि श्री भेरू लाल रैगर पूर्व वार्ड पंच, श्री दिनेश जी पंचायत सहायक, श्री पप्पू सिंह श्री धर्मेन्द्र सिंह राजोरा, श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी, श्री देवराज सिंह , श्री मति श्वेता शर्मा आदि उपस्थित थे।
 श्वेता शर्मा ने मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए समारोह में जावलीया खेड़ा, अमरपुरा, बांदनवाड़ा, रगुनाथपुरा सहित अनेक गावो में पतंग, डोर, अमरूद वितरीत किए गए। केकड़ी मे श्री ऋष्री राज सोनी प्रबोधक ने कच्ची बस्ती मे नन्हें मुन्ने बच्चो को पतंग, डोर और अमरुद वितरित किए।केकड़ी, भीलवाडा और चित्तौड़गढ़ जिले मे लगभग प्रमुख स्थानों पर पतंग महोत्सव के तहत बच्चो को पतंग डोर अमरूद और तिल के लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का आनन्द लिया गया। बच्चो के चेहरे खिले रहे।। 
ज्ञात हो कि शास्त्री नगर भीलवाडा मे रहने वाले श्री धर्मचंद आचार्य (केकड़ी) अनेक राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय,सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सेवा कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़,राजस्थान में प्रबोधक पर पर कार्यरत है। समय समय पर जरूरतमंद लोगो को ब्लड, प्लाज्मा, प्लेट रेट्स आदि उपलब्ध करवाते हैं एवम कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, स्वेटर, जर्सी, कोट, साड़ी, सलवारसूट, शर्ट, मोजे, चप्पल, जूते, टोपे आदि आवश्यकतानुसार उपलब्ध करवाते है। व अनेक क्षेत्रो मे आवश्यकतानुसार निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर, ऑपरेशन आदि सेवाए प्रदान कर रहे हैं। समस्त आचार्य परिवार सेवा कार्य में जुटा हुआ है।
14 Jan 2025

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top