शीत लहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देश पर अवकाश घोषित*
*बाड़मेर 13 जनवरी 2025* ASO NEWS BARMER 
बाड़मेर जिले में शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का अवकाश रहेगा 
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव ने बताया कि 
शीत लहर एवं ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिले के समस्त सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है l इस दौरान संबंधित स्टॉफ को विद्यालय में उपस्थित होना होगा l इधर,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने बताया कि शीत लहर को देखते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है l उन्होंने बताया कि इस दौरान 
मानदेयकर्मी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर निर्धारित समय के अनुरूप उपस्थित रहेंगी.

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top