नगर पालिका के वार्ड 19 के बालेश्वर मोहल्ले में बन रही सीसी रोड में घटिया सामग्री के उपयोग पर शनिवार को मोहल्लेवासियों ने विरोध-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही नगर पालिका प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर टेंडर के मापदंडों के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में टेंडर के नियमों को ताक में रखकर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसमे सिमेंट कम व डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। सिमेंट के नाम पर डस्ट आदि घटिया सामग्री डालने पर लोगों ने विराेध करते हुए कर्मचारियों से वार्ता की।

इसपर कर्मचारियों व मजदूरों ने लोगों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हमें कार्य करने दो। आपको शिकायत है तो उच्चाधिकारियों को सूचित करो। इसके बाद लोगों ने शिवसेना राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री राजू धायल को मौके बुलाकर समस्या की जानकारी दी। प्रदेश मंत्री धायल व लोगों ने उच्चाधिकारियों को फोन किया, लेकिन शनिवार होने पर किसी ने फोन नहीं उठाया।

इस पर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर जांच की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में विवेक काबरा, कृष्णकांत छींपा, शिंभूदयाल टेलर, रिंकू सेन, फूलचंद, मनोज चौहान, दामाराम सेन, विजय परसाका, अजय छींपा, बनवारी सैन, अभिषेक आदि शामिल थे।
वहीं, इस संबंध में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी ने बताया कि आज शनिवार की छुट्‌टी होने से मुझे इस प्रकरण की जानकारी नहीं है। जेईएन को मौके पर भेजकर प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। और दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Accused of using substandard material in CC road construction work, demonstrated
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top