फल सब्जी के थोक व्यापारी अस्थायी सब्जी मंडी को पुन: पुरानी सब्जी मंडी में ही स्थानांतरित करने की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर चले गए और छावनी स्टेडियम में थोक सब्जी मंडीनहीं लगाई।
दूसरी ओर थोक व्यापारियों ने बताया कि फुटकर सब्जी व्यापारी व ठेले वाले बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे। फल सब्जी मंडी व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा, सचिव रमेश धुलानी, कोषाध्यक्ष भगवान दास और फूलचंद नागौरा ने बताया कि वे स्टेडियम में फल सब्जी का थोक व्यापार करने में असमर्थ हैं, क्योंकि यहां छाया-सफाई-पानी-बिजली-गोदाम-चौकीदार आदि कोई भी व्यवस्था नहीं है और आसपास के चमड़ा गोदामों आदि की बदबू से वे परेशान हैं।
इसलिए उन्होंने पुरानी सब्जी मंडी और नेताजी स्कूल के पीछे थोक मंडी लगाने का आग्रह छावनी ईओ नेमा से किया था, लेकिन उनका आग्रह नहीं मानने के कारण थोक व्यापारियों ने मंगलवार से हड़ताल प्रारंभ कर दी।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह फल सब्जी के थोक विक्रेताओं ने पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और छावनी ईओ नेमा को ज्ञापन देकर स्टेडियम में आवश्यक सुविधाओं का अभाव बताते हुए वापिस पुराने स्थान पर ही स्थानांतरित करने की मांग की थी और नहीं मानने पर ज्ञापन में हड़ताल की चेतावनी दी थी।
छावनी अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा ने मंगलवार शाम को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान नगर में पॉजिटिव केस निकलने पर प्रशासन ने प्राचीन सब्जी मंडी को अस्थायी तौर पर छावनी स्टेडियम में गत 8 मई को शिफ्ट करवाया था और वहां 1 जून तक सब्जी के थोक व्यापारियों ने आराम से व्यापार भी किया। इस दौरान बेमौसम की बारिश से हुई कुछ अव्यवस्था को बहाना बनाते हुए फल सब्जी के थोक व्यापारियों ने मंगलवार से स्टेडियम में व्यापार बंद कर दिया जोअनुचित है।
छावनी ईओ नेमा के अनुसार मंगलवार सुबह फल सब्जी के थोक व्यापारियों ने आसपास के गांवों से फल सब्जी लेकर आने वाले किसानों को अपने उत्पाद नसीराबाद की मंडी में नहीं बेचने दिए और उन्हें आर्थिक दंड लगाने की धमकी देकर अजमेर जाकर फल सब्जी बेचने को कहा जो निंदनीय है और छावनी परिषद ने थोक व्यापारियों के इस गैरकानूनी, अनुचित कृत्य से सिटी थाना पुलिस को अवगत करवाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग भी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नसीराबाद. सब्जी लेकर स्टेडियम पहुंचे किसान मंडी नहीं लगने से वापिस लौटे।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top