जिले में गुरुवार को कोरोना के 10 मामले सामने आए है। जायज में 3, नावां, डेगाना, मेड़ता के डिगालों की ढाणी, आकोड़ा, अाजवा, खुड़ी-डीडवाना, गच्छीपुरा में 1-1 मामला सामने आया है। डेगाना के वार्ड नंबर 4 में 62 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। वृद्धा 4 दिन पहले दिल्ली से अपने पति के साथ डेगाना आई थी। वृद्धा की बहू और बेटे दोनों दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वृद्धा के पति की रिपोर्ट आना बाकी है।
लादड़िया| डसाणा कलां में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। आकोदा पीएचसी के डॉ. अजीत बलारा ने बताया कि डासाणा कलां निवासी एक 47 वर्ष का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उपचार के लिए डीडवाना भेजा गया है। इससे पूर्व भी डसाणा कलां का एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। दोनों हरीयाणा से आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62-year-old woman arrives from Delhi in Degana, husband reports remaining
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top