क्षेत्र की ग्राम पंचायत भालू राजवां में मंगलवार रात को एक ढाणी में आ लग गई। जानकारी के अनुसार भींयाराम पुत्र खानूराम वादी की ढा़णी में बने झोपड़ी में अचानक लगी आग से घरेलू सामान सहित चारा जलकर खाक हो गया। ग्रामीण छोटूसिह इन्दा व भोम सिंह इन्दा ने बताया कि आग लगने से पड़वे में रखे बिस्तर, बर्तन, कपडे़, तिरपाल व चारा जलकर खाक हो गया। वहीं झोपड़ी में लगी लाइट में शार्ट सर्किट हो गया। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर पानी व रेत डालकर काबू पाया। उनके प्रयासों से आग आसपास के घरों तक नहीं पहुंच पाई। वरना ज्यादा फैल सकती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Late night fire in Dhani, villagers did not allow to spread to other houses
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top