नगर के राजकीय बांगड़ चिकित्सालय मे ओपीडी सेवाएं एक एक जुलाई से पुन: सरकारी भवन मे शुरू की जा रही है जो चिकित्सालय के नवीन भवन मे संचालित होगी। बांगड़ अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके शर्मा ने बताया कि बुधवार से अब रोगियों को पहले की तरह सीधे नवीन भवन में ही आना होगा एवं बांगड़ अस्पताल के सभी चिकित्सक पूर्व की तरह अब रोगियों की देखभाल करेगें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल मे कार्यरत गार्ड इस पर नजर रखेंगे।
अस्पताल में सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी
डीडवाना के बांगड़ अस्पताल में आने वाले सभी व्यक्तियों को निश्चित दूरी बनाकर मास्क लगाकर रखना होगा। साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी। अस्पताल में बच्चे व वृद्धजनों के साथ एक ही व्यक्ति को आना होगा। अस्पताल के पुराने भवन के ऊपरी हिस्से मंे कोरोना स्क्रीनिंग की व्यवस्था जारी रहेगी जिसके लिए नये भवन के दक्षिण व पश्चिम छोर पर बने मुख्य द्वारा से प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले ढाई महीने से डीडवाना के बांगड़ अस्पताल की ओपीडी सेवाएं शहर के बंद पड़े एक निजी चिकित्सालय भवन में संचालित की जा रही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें