
कोरोना वायरस के बढ़ते हालातों पर काबू पाने के लिए डीग शहर में किए गए पांच दिनों के लाॅकडाउन के बाद गुरुवार को खोले गए बाजार में खरीददारी कराने आए लोगों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी जमकर धज्जियां उड़ाई। प्रशासनिक अधिकारियों की सामाजिक दूरी रखने के लिए की जा रही अपीलें बाजार खुलने के साथ ही धराशाही हो गई।
शहर में शनिवार से बुधवार तक किए गए 5 दिनों के लॉकडाउन होने के बाद गुरुवार की सुबह शहर का पूरा बाजार खुल गया। पुरानी अनाज मंडी, कामां रोड, मुख्य बाजार, घंटाघर, नई सड़क पर पूरी तरह नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। वहीं दूसरी तरफ लोग मास्क लगाने के प्रति भी गंभीर नहीं दिखे। लॉकडाउन खुलने के पहले दिन ही उमड़ी भीड़ ने लाॅकडाउन पालना के नियमों की धज्जियां उड़ा दी।
हालात ये रहे कि गांवों से लेकर शहर तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार खुलने की पूर्व निर्धारित समय के साथ ही पांच दिनों से घरों में बंद लोग सड़कों पर आ गए। मुख्य बाजार में दुपहिया, चारपहिया वाहनों की रेलम-पेल साफ देखी गई। बडी संख्या में उमड़ी भीड़ और दुपहिया, चारपहिया वाहनों से बार-बार लगे जाम ने पैदल चलने वाले लोगों का निकलना भारी कर दिया।
न सोशल डिस्टेसिंग, न ही मास्क लगा रहे लोग
दरअसल लाॅकडाउन खुलने के साथ ही लोग सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और वाहनों के तय मापदंड भूल गए। गुरुवार को बाजार में भीड़ उमड़ने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। जगह-जगह लोगों की भीड़ झुंड के रूप में खड़ी रही। दुकानों पर जहां 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकती है वहां बडी संख्या में लोग खरीददारी करते देखे गए। पुलिस की ओर से लगातार माइक पर एनाउंस कर दी जा रही चेतावनी के बाद भी लोग बिना मास्क और बगैर सोशल डिस्टेसिंग के घूमते रहे।
सख्ती से निपटेंगे अब, जुर्माना भी बढ़ाएंगे
बाजार खुलने के साथ ही मुझे दिन मे खबरे मिली थी कि लोग संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है।
मास्क तक नही लगा पा रहे है। सरकार सहित उच्चाधिकारियों से साफ निर्देश मिले है कि ऐसे में सख्ती से काम लो। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से अब अधिक जुर्माना वसूलने के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमानुसार गाइड लाइन की पालना नही करने वाले दुकानदारों के साथ-साथ नियम विरुद्ध देखे जाने वाले लोगो पर कार्रवाई करे। हेमंत कुमार, एसडीएम डीग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें