गंगनहर से पानी चाेरी की अनेक बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हाेने से गुस्साए 3 ई छाेटी के ग्रामीणाें ने पानी चाेरी करने वालाें काे खुद पकड़ने का निर्णय लिया। दाेपहर में ग्रामीण इकट्ठे हाेकर नहर पर पहुंचे। उन्हाेंने देखा कि दाे टैंकर खड़े थे वे पाइप से नहर से पानी चाेरी कर रहे थे।
इस पर ग्रामीणाें ने हंगामा खड़ा कर दिया तथा जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार को फोन कर सूचना दी, जिस पर तत्काल विभाग के सहायक अभियंता नंदकिशोर मौके पर पहुंचे। एईएन ने टैंकर चालकाें से भी पानी चाेरी करने के संबंध में सवाल-जवाब किया लेकिन संताेषजनक जवाब नहीं मिला।
जवाहरनगर थाना, मीरा चाैक चाैकी व पुलिस कंट्राेल रूम काे शिकायत कर पुलिस जाब्ता भिजवाने के लिए कहा गया। इसके करीब अाधे घंटे बाद पुलिस की दाे गाड़ियां माैके पर पहुंचीं, टैंकराें काे जब्त कर थाने ले आए। सहायक अभियंता नंद किशाेर ने बताया कि मामले में गंगनहर से पानी चाेरी किए जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पानी चाेरी करने व करवाने वालाें का भी पता चल जाएगा।
एक टैंकर भरा खड़ा था, दूसरा चाेरी करने में लगा था
भाजयुमो नेता रजत स्वामी ने बताया कि मीरा चौक से गंगनहर पुल तक सड़क निर्माण कर रही ठेकेदार फर्म की अाेर से लगातार गंगनहर से पानी चोरी कर सड़क निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में शिकायत दी गई थी लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी जल संसाधन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
शनिवार को पुनः शिकायत करने पर विभाग हरकत में आया और मौके पर पानी चोरी करते टैंकर को जब्त कर लिया गया। स्थानीय समाजसेवी माेहन साेनी, महेन्द्र चांवरिया एवं ललित खत्री सहित अन्य का कहना था कि एक तरफ पर्याप्त सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ गंगनहर से सरेआम ठेकेदार फर्म द्वारा पानी चोरी की जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार ग्रामीणाें ने नहर से पानी चाेरी करते लाेगाें काे पकड़ा, पुलिस एवं विभाग काे भी सूचना दी गई, लेकिन समय रहते कार्रवार्ई नहीं हाेने से अाराेपी माैके से फरार हाे गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें