संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने रविवार को जिले का दौरा कर राजियासर, सूरतगढ़, कैंचिया व श्रीगंगानगर शहर की लाॅकडाउन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा, एसपी राजन दुष्यंत, एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़ सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में जिला कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए लाॅकडाउन का निर्णय लिया था।

उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन काेरोना की चेन को तोड़ने में सहायक होता है। इसके धीरे-धीरे सकारात्मक परिणाम आएंगे। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए 15 दिन का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नियमों की अवेहलना करने वाले 6500 नागरिकों के चालान काटकर 11 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top