
जिलेभर में जलझूलनी एकादशी पर लांबा गांव के ग्रामीणों ने वृक्षयात्रा निकालकर पौधारोपण करते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। सरपंच कैलाश तिवाड़ी ने बताया कि पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा के नेतृत्व में सालों से गांव को पर्यावरण की दृष्टि से आदर्श ग्राम बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बबूल उन्मूलन, पेड़ के पत्तों से बनी पत्तल, सिंदूर, सीडबॉल के माध्यम से तालाब में कमल रोपण जैसे नवाचार किया किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइन के चलते अधिक लोग ना होकर सीमित मात्रा में लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार जलझुलनी एकादशी पर उदीयमान जागृति संस्थान (उजास) टोंक की ओर से ग्राम पंचायत डोडवाड़ी के लांक व टोंक शहर में गांधी पार्क, किदवई पार्क एवं अंबेडकर खेल स्टेडियम आदि जगहों पर 51 पौधो को रोपित किया गया। संस्थापक हंसराज गुंजल ने बताया कि पर्यावरण ही हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं और पर्यावरण का मुख्य आधार पेड पौधे हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। इस मौके पर किशन गुंजल, राममनोहर, खुशीराम वीर, सुरेश प्रजापत, राजेंद्र कसाणा, खुशीराम, देवराज गुंजल, डॉ. धनराज, राजाराम, धनराज, लखन आदि ने सहयोग किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.