गुजरात से राजस्थान के बीच बनी टर्फ लाइन की वजह से शहर की तरफ बादलों की आवाजाही व राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। शहर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान शुक्रवार को उतर गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में शहर में हल्की अथवा मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं अगस्त के पहले सप्ताह में शहर में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून टर्फ लाइन राजस्थान व गुजरात के बीच बनी हुई है। इसी वजह से जोधपुर शहर की अलसुबह से बादलों की आवजाही शुरू हो गई थी। इसकी वजह से शहर का न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री की गिरावट के साथ 27.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

यह तापमान दिन निकलने के साथ बढ़ने लगा, लेकिन जोधपुर शहर में बादलों की आवाजाही लगातार जारी रहने की वजह से तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई। हालांकि दिनभर उमस भी बनी हुई थी, लेकिन बारिश नहीं हो पाई। शहर का अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री की गिरावट के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

शहर में शाम को घने बादल भी जाए, लेकिन कुछ हिस्सों में केवल बूंदाबांदी ही हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुजरात से राजस्थान के बची कनर्वजन जोन भी है, जिसके चलते पूरे राजस्थान में अरब सागर की तरफ से बादल व नमी पहंुच रही है, इसी कारण से जोधपुर में हल्की अथवा मध्यम बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top