काेराेना के बढ़ते प्रभाव के बीच जन जागरूकता काे लेकर दैनिक भास्कर की अाेर से मंगलवार काे शहरभर के 10 लाॅयंस क्लबाें के पदाधिकारियाें के साथ चर्चा की गई। क्लबाें के पदाधिकारियाें ने कहा कि अभी निम्न वर्ग के लाेगाें में जागरूकता की बहुत बड़ी कमी है। प्रत्येक व्यक्ति काे अपने घर से बाहर निकलते समय, सरकारी या निजी बसाें व काराें में सफर के दाैरान मास्क जरूर पहनना चाहिए, तभी हम सब सुरक्षित रह सकेंगे अाैर अपने अासपास के लाेगाें काे भी सुरक्षित रख सकेंगे। लाेगाें ने कहा कि वैक्सीन नहीं अाने तक मास्क से ही काेराेना वायरस से जंग जीती जा सकती है। लाेगाें में जागरूक काे लेकर सभी लाॅयंस क्लबाें द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है। 2 अक्टूबर काे मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के प्रति लाेगाें काे जागरूक करने के लिए कार रैली निकालने काे लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

काेराेना जागरूकता के लिए अब नए सिरे से चलाना हाेगा अभियान

शरहरभर में मास्क, सेनेटाइजर व काेराेना जागरूकता के पाेस्टर शहरभर के हर वर्ग में बांटने का काम लगातार जारी है। इसके तहत इम्युनिटी की दवा भी बांटी गई। काेराेना जागरूकता के लिए अब नए सिरे से अभियान चलाना हाेगा। अब माैसम भी बदल रहा है ताे हमारी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
- एमपी सिंह, रीजन चेयरमैन

मास्क बिना काेराेना काे नहीं हराया जा सकता यह समझाएंगे
लाॅकडाउन से लाेगाें काे खाने की मदद की जा रही है। अभी भी यह सेवा जारी है। अब क्लब द्वारा मास्क लगाने काे लेकर लाेगाें काे जागरूक करेगा। इस दाैरान लाेगाें काे समझाएंगे कि मास्क लगाएं, अपने परिवार काे सुरक्षित रखें। इसके बिना काेराेना काे हराया नहीं जा सकता।
-अंजनी गर्ग, सचिव, लाॅयंस क्लब सनराइज

सरकारी व निजी ट्रांसपाेर्ट सिस्टम पर प्रशासन ध्यान दे

काेराेना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच प्रशासन काे सरकारी व निजी ट्रांसपाेर्ट सिस्टम पर ध्यान देना चाहिए। सरकारी व निजी बसाें में सवारी बगैर मास्क के सफर करती है। सवारी फिजिकल डिस्टेंसिंग काे भी नजरअंदाज करती है। लाेगाें काे जागरूक करना हाेगा।
- हिमांशु अग्रवाल, अध्यक्ष, लाॅयंस क्लब सिटी

व्यापार जरूरी है ताे इसके साथ जिंदा रहना भी उतना ही जरूरी :
काेराेना विकराल रूप लेता जा रहा है। व्यापार भी जरूरी है ताे इसके साथ ही जिंदा रहना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए घर से बाहर निकलने के साथ ही हमें मास्क लगाकर रखना चाहिए। फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए। तभी कोरोना से बचाव हो सकेगा।
-विनम्र बिहाणी, अध्यक्ष, लाॅयंस क्लब राॅयल्स

संकल्प लेना हाेगा कि बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेंगे
​​​​​​​ ​​​​​​​काेराेनाकाल में सभी लाेगाें काे समझना हाेगा कि इसके नियमाें की पालना कितना जरूरी है। इसके बिना दवा भी काम नहीं करेगी। मास्क लगाने से अपने परिवार काे बचा सकेंगे अाैर समाज काे भी बचाने में कामयाब हाेंगे। यह संकल्प लेना हाेगा कि बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेंगे।
-तरूण बंसल, अध्यक्ष, लाॅयंस क्लब क्लासिक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Everyone should wear a mask while traveling out of their house or during their journey in the habitat, only then will we all be able to win the battle against Kerena and be safe.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top