
रूपवास के एसबीआई बैंक के बाहर चिकित्साकर्मी के बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 60 हजार रुपए से भरे थैला को दो महिलाएं पार कर ले गई। सूचना पर रूपवास थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और बैंक के सीसीटीवी कैमरा खंगाले। जिसमें दो महिलाएं बाइक की डिग्गी से पार करती दिख रही है।
एएसआई शिवराम सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग में एमपीडब्ल्यू पर कार्यरत रुदावल निवासी द्वारिका प्रसाद कटारा ने बताया कि सोमवार को उसने रूपवास एसबीआई बैंक में बचत खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी निकाली। नकदी निकालने के 1 लाख 60 हजार रुपए, पासबुक, आधार कार्ड को कपड़े के थैले में रखकर उसे बाइक की डिक्की में रख दिया।
जब रुदावल जाने के लिए बाइक को स्टार्ट किया तो इस दौरान बैंक से बाहर निकली दो महिलाओं ने डिग्गी से थैले को पार कर लिया। चिकित्साकर्मी ने कुछ दूर जाकर एक दुकान से सामान लेने के लिए डिग्गी से रुपए निकालने लगा तो रुपयों से भरा थैला गायब मिला तो चिकित्साकर्मी हतप्रभ रह गया।
शक हुआ कि बाजार में जाम के दौरान किसी ने थैला पार कर दिया है। जब एएसआई शिवराम सिंह ने बैंक के सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो बैंक के बाहर ही दो महिलाओं द्वारा रुपयों से भरा थैला पार करने की घटना मिली।
बयाना में थैले में चीरा लगा वृद्धा के 20 हजार रूपए पार
सोमवार को भी तीन अज्ञात ठग युवतियां बैंक से नकदी निकाल कर जा रही गांव नावली निवासी 75 वर्षीया वृद्धा शंकरिया जाटव के प्लास्टिक थैले में चीरा लगाकर 20 हजार रुपए पार कर ले गई। ठग युवतियाें ने वृद्धा काे पानी पिलाने का बहाना कर वारदात काे अंजाम दिया। बाद में वृद्धा शाम काे थाने पहुंची तथा पुलिस काे आपबीती सुनाई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लाेगाें से जानकारी लेकर ठग युवतियाें की तलाश किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थाने पहुंची नावली निवासी शंकरिया जाटव ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद उसने बैंक ऑफ बडौदा शाखा से 20 हजार रूपए निकाले थे।
नकदी काे उसने अपने प्लास्टिक के थैले में रख लिया। बैंक से वह गांव जाने के लिए पैदल-पैदल जा रही थी। थाेडा आगे पहुंचते ही तीन युवतियां उसके साथ लग गई। मीराना तिराहे से आगे निकलते ही युवतियों ने उसे पानी पीने की पूछकर पास लगी एक नल से पानी पिलाया। पानी पीने के दाैरान ही युवतियाें ने चकमा देकर उसके थैले में चीरा लगाकर नकदी निकाल ली। वृद्धा ने बताया कि ठगी गई रकम उसने अपने पथरी के इलाज के लिए निकाली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें