सामाजिक एकता, बालिका शिक्षा, कुरीतियों पर रोक, नशा मुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर की चर्चा
ASO NEWS BARMER | बाड़मेर
आचार्य समाज बाड़मेर की ओर से गुरुवार से दो दिवसीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन ढाणी बाजार स्थित आचार्य समाज भवन में संतों के सानिध्य में हुआ। इस दौरान सामाजिक एकता. बालिका शिक्षा. नशा मुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही चौहटन के सुंईया मेला सहित आगामी कार्यक्रमों की लेकर चर्चा की गई।
समाज के रामस्वरूप आचार्य ने बताया कि राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत संकल्प लिया। इस दौरान समाज ने सर्व सहमति से घर व सामाजिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में बीड़ी, गुटखा, सिगरेट, तम्बाकू, अफीम, डोडा आदि नशीली • वस्तुओं पर रोक का संकल्प लिया।
पूर्व पार्षद रमेश आचार्य ने बताया कि समाज बंधुओं ने सर्व समिति से नशा नहीं करने वह आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रेम आचार्य ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
आचार्य समाज की ओर से समाज के वरिष्ठजन माणकमल आचार्य का साफा माला व प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया। कार्यक्रम में सम्पतलाल, चिंतामण दास, आईदान, मदनलाल, कन्हैयालाल, पुरूषोत्तम दास, रामस्वरूप, स्वरूपचंद नेता, कैलाश कुमार, अशोक कुमार, वीराराम, बंशीधर, नरसिंह दास, दिलीप कुमार, खीमराज, पारसमल ने विचार व्यक्त किए। स्वरूपचंद आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में बाड़मेर,
जैसलमेर, जोधपुर, नागोर, जयपुर, गुड़ामालानी, सिणधरी, गडरा, छाछरा, मोरसीम, पीपाड़, सत्ता, विशाला, बालोतरा, लखमना, मिठूड़ा, स्वागी, सिवाना, सवाऊ, खुहड़ी, फलोदी, पाटन सहित राज्य भर के लोगों ने भाग लिया।
साध्वी अनुश्रीया ने बताया कि चंचल प्राग मठ के योगी अभयनाथ महाराज, संत सुखराम दास महाराज जोधपुर, प्रेम गिरी महाराज निम्बला, साध्वी पूनम गिरी जैसलमेर के अलावा बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी. भाजपा नेता दीपक कड़वासरा. डॉ. मृदुरेखा चौधरी. डॉ. उम्मेदसिंह गोदारा तुलसीदास, रामपाल, लेखराज, सवाईराम, प्रकाश, दामोदर, दलपत, ओमप्रकाश, नेमीचंद, अजय आचार्य, मालाराम, सवाई, पंकज धनराज, दयाराम, लजपत, विनोद, हेमंत, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें