सिलाई प्रशिक्षण का शुभारम्भ 28 को, दो माह में 50 से अधिक महिलाएं होगी प्रशिक्षित
बाड़मेर । 27.12.2024 । ASO NEWS BARMER
थार में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं नवसारी-सूरत प्रवासी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला के विद्यार्थियों को अभियान ग्रामोदय के तहत् कार्यक्रम आयोजित कर ऊनी स्वेटर वितरित किये गये । कार्यक्रम अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स डिप्टी डायरेक्टर गौतमचन्द डूंगरवाल, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर बाबुलाल टी बोथरा एवं अभियान ग्रामोदय संयोजक व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में आयोजित हुआ । जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गये ।
अभियान ग्रामोदय संयोजक व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि शक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं नवसारी-सूरत प्रवासी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थयों को ऊनी स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आगाज महावीर प्रार्थना से हुआ जिसमें समस्त संसार के सुखी जीवन की मंगल कामना की गई । कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर प्रदान किये गये । वहीं सांसियों का तला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर निःशुल्क सिलाई सेन्टर शुरू करने की घोषणा की गई । जिसमें माध्यम से आगामी दो माह में 50 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा । वहीं कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने मांसाहार त्याग का संकल्प लिया ।
महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से उनका भी परिवार आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक रूप से सशक्त बनता है । ऐसे में महिलाओं को परिवार की जिम्मेदारियों के साथ सिलाई आदि जैसे हुनर सीखने की जरूरत है । वहीं संखलेचा ने कहा कि सांसियों का तला में हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है, वहीं यहां के लोग नशा, मांसहार जैसी बुराईयों से दूर हो रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां आमूलचूल परिवर्तन हुआ है, जो अपने आप में प्रशंसनीय है ।
ऊनी स्वेटर वितरण कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष वीर बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स डिप्टी डायरेक्टर वीर गौतमचन्द डूंगरवाल, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर बाबुलाल टी बोथरा, कोषाध्यक्ष वीर सतीश छाजेड़, वीर रमेश धारीवाल, वीर भूरचन्द डूंगरवाल, वीर भूरचन्द संखलेचा, वीर अशोक बोहरा, संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन, एसएमसी सदस्य जेठाराम भील, प्रेम सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें