बाड़मेर । 15 दिसम्बर 2024 । ASO News Barmer
बाड़मेर जिला पेशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष के चुनाव रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी कमलसिह राणीगांव के सानिध्य में मुलतानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक बाड़मेर में सम्पन्न हुए । जिलाध्यक्ष के लिए बाबूलाल संखलेचा, पीराराम शर्मा, मलाराम चौधरी, किशोर शर्मा, व डॉ. बंशीधर तातेड़ ने आवेदन किया । सभी की राय और पूर्व की परम्परा को देखते हुए चुनाव निर्विरोध होने के लिए आम सहमति बनी और *शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. बंशीधर तातेड़ को सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष* बनाया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. तातेड़ ने कहा कि मलमास के बाद नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होगा, तब तक यही कार्यकारिणी कार्य करती रहेगी । *डॉ. तातेड़ के जिलाध्यक्ष बनने पर सभी पेशनर्स ने बधाई व शुभकामनाएं दी।* इस दौरान बड़ी संख्या में बाड़मेर पेंशनर्स समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें