सांसियों का तला में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारम्भ, प्रथम चरण में 30 महिलाओं का हुआ पंजीयन
ASO NEWS BARMER || BARMER || 28.12.2024
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को हुनरमन्द व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर अभियान ग्रामोदय के तहत् महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं नवसारी-सूरत प्रवासी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कुशल वाटिका के समीप रिंग रोड़, सांसियों का तला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स डिप्टी डायरेक्टर गौतमचन्द डूंगरवाल, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर बाबुलाल टी बोथरा एवं अभियान ग्रामोदय संयोजक मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में आयोजित हुआ। सिलाई प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 30 महिलाओं का पंजीयन हुआ ।
अभियान ग्रामोदय संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि रविवार को रिंग रोड़, सांसियों का तला में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं नवसारी-सूरत प्रवासी के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का आगाज महावीर प्रार्थना व मंगल भावना से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी महिलाओं व बालिकाओं को घर-परिवार को शराब, मांसाहार आदि जैसी बुराईयों से मुक्त रखने को लेकर संकल्प दिलाया गया। निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए बस्ती की 30 महिलाओं का पंजीन हुआ जो आगामी दो माह में अपना सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करेगी । महिलाओं में जागरूकता से ही सर्वांगीण विकास की कल्पना साकार हो सकेगी ।
कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से उनके परिवार को काफी मदद मिलेगी , वहीं महिलाएं सशक्त होगी । संखलेचा ने कहा कि हुनर से महिलाओं में आत्मनिर्भरता आयेगी ।
सिलाई प्रशिक्षण शुभारम्भ कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष वीर बाबुलाल संखलेचा, अपेक्स डिप्टी डायरेक्टर वीर गौतमचन्द डूंगरवाल, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर बाबुलाल टी बोथरा, कोषाध्यक्ष वीर सतीश छाजेड़, वीर सम्पतराज लूणिया, वीर सम्पतराज बोथरा, अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, कानाराम, वीर, राणी, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें