पुराना बिजलीघर में कार्यरत डिस्कॉम के सहायक अभियंता के साथ मारपीट हो गई। एक बदमाश ने कुछ लोगों के साथ पहले एईएन के गिरेबां पर हाथ डाला और फिर मारपीट शुरू कर दी।
सहायक अभियंता की तरफ से उदयमंदिर थाने में केस दर्ज करवाया गया।
उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पुराना बिजलीघर में कार्यरत मंडोर डिस्कॉम में लगे लतीश कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि केरू के सोहन जाखड़ और तीन-चार साथी मंगलवार को पुराना बिजलीघर पर आए और कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। धमकियां भी दी।
पुलिस के अनुसार लतीश कुमार पहले डिस्कॉम विजिलेंस टीम में थे। बाद में वे पुराना बिजलीघर में ड्यूटी करने लगे। जब वे विजिलेंस टीम में थे तब सोहन जाखड़ पर बिजली चोरी सहित अन्य कार्यवाही कर 25 लाख का जुर्माना वसूला था। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था। इससे आहत होकर वह मंगलवार को पुराना बिजलीघर पहुंचा और मारपीट की। पुलिस ने राजकार्य का बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें