आवारा पशुओं से आमजन परेशान है। इनके कारण रोज हादसे होते रहते हैं, लेकिन न ग्राम पंचायत सुन रही है और न ही सरकार। पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। पूर्व पंस सदस्य ने बताया कि सिंघाना जयपुर रोड पर दीनानाथ बालाजी मंदिर से लेकर अजीतगढ़ तक मैन रोड पर पशुओं की टोली बैठी रहती है। दिन में तो वाहन चालक साइड से निकल जाते हैं, लेकिन रात्रि में सामने से आ रही गाड़ी की लाइट के कारण दूसरी गाड़ी दिखाई नहीं देने पर बाइक सवार या वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। इसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई लोगों की तो इन आवारा पशुओं के चलते जान भी चली गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के मंत्री पवन बंसल ने बताया कि कुछ तो पहले से ही यहां आवारा पशु थे। अब लोग गाड़ियों में भरकर दूसरी जगह के भी यहीं छोड़ गए। इससे इनकी संख्या ज्यादा हो गई। ज्ञापन में इन आवारा पशुओं को समय रहते सुनिश्चित जगह पर भेजने की मांग की गई है, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें