सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिले में भी टीम बनाकर लगातार जांच की जा रही है। बुधवार को भी दो टीमों का गठन कर अलग-अलग जगहों पर जांच की गई। जिसमें रसद विभाग की ओर से पेट्रोल पंपों की जांच की गई। वहीं दूसरी टीम ने दुकानों और दूध, छाछ के सैंपल लिए गए।

जहां रसद विभाग की ओर से 4 पेट्रोल पंप जिसमें कॉलेज रोड पर स्थित प्रकाश फिलिंग स्टेशन, बांसवाड़ा एचपी फिलिंग स्टेशन कूपड़ा, प्रशांत ऑटोमोबाइल तलवाड़ा और उदार जी का पाड़ा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंपों की जांच की। प्रवर्तक निरीक्षक सोहन सिंह चौहान ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप सही पाए गए। जिसमें स्टॉक, माप अन्य तरह के कागजों की जांच की गई। जो बिलकुल सही पाई गई।

दो दुकानों और बाइक पर बेच रहे छाछ-दूध के लिए सैंपल : वहीं दूसरी टीम ने दुकानों के साथ ही बाइक पर दूध छाछ बेचने वाले के यहां भी सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने बताया कि 181 पर शिकायत के बाद उदयपुरा बड़ा में दूध बेचने वाले बाइक को रोका और उसके दूध के सैंपल लिए हैं। वहीं एक अाैर बाइक वाले से छाछ के भी सैंपल लिए गए। उसके अलावा बागीदौरा में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार से बर्फी और मेहता ब्रदर्स के यहां से घी के सैंपल लिए गए। जिनको जांच के लिए भेज दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top