बांसवाड़ा-रतलाम स्टेट हाइवे-927 ए पर पेचवर्क के नाम से सरकारी बीएसआर दर से कम रेट में गए टेंडर के शुरू हुए काम का नमूना दानपुर में दिखना शुरू हो गया। दानपुर कस्बे में रोड पर जगह-जगह पड़े गड्ढों में पेचवर्क के नाम महज मिट्टी के भरने का काम किया जा रहा है, जबकि पेचवर्क के लिए टेंडर अभी दो दिनों पहले ही हुआ है। ठेकेदार द्वारा पेचवर्क के लिए लागत रेट से बहुत ही कम दर पर टेंडर लेने से हाईवे पर

पेचवर्क के नाम पर महज लीपापोती का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि दो दिनों पहले ही बांसवाड़ा से दानपुर मध्यप्रदेश की सीमा तक टूटे रोड पर पेचवर्क का टेंडर 35 लाख में किया गया। जिसमें ठेकेदार ने बीएसआर दर की रेट से कम पर 22 लाख में काम लिया। भास्कर ने 25 अक्टूबर की खबर में पहले ही बताया था की इतनी लंबी सड़क में पेचवर्क में इतने कम बिलो रेट में टेंडर लेने से किस हद तक गुणवत्तायुक्त काम किया जाएगा।
चिड़ियावासा| गढ़ी उपखंड के भीमपुर-आसन वाया सरेड़ी बड़ी मार्ग की सड़क पिछले 5 साल से खस्ताहाल होने के बाद हाल ही सड़क का पेचवर्क किया गया। लेकिन पेचवर्क में गुणवत्ता की अनदेखी सड़क पर कंक्रीट और गिट्टी निकलने लगी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top