केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं पूरक परीक्षा के विद्यार्थी वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए सोमवार शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई है। सीबीएसई द्वारा 12वीं पूरक परीक्षा में प्रविष्ट हुए विद्यार्थियों से वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए सीबीएसई की ओर से 500 रुपए प्रति विषय शुल्क तय किया गया है। इधर, ऑब्टेनिंग कापी ऑफ इवोल्यूटेड आंसर बुक के लिए 20 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए प्रति आंसर बुक 700 रुपए शुल्क तय किया गया है।


तीसरे चरण में रि इवोल्यूशन के लिए विद्यार्थी 23 से आवेदन कर सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके लिए प्रति आंसर 100 रुपए शुल्क तय किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Last day of application for verification of marks today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top