6 से 8 नवंबर तक होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 2019 की लिखित परीक्षा में नकल एवं अवांछित गतिविधि को राेकने के लिए महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) एमएल लाठर ने 27 बिन्दुओं की गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन में गत वर्षों में हुई भर्ती परीक्षाओं में सामने आए नकल आदि गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस बार और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

गाइड लाइन में बताया गया कि कई संगठित गैंग पूर्व में मोबाइल, ब्लूटूथ आदि से परीक्षा में नकल करने के प्रयास करते मिले थे। उस गैंग के दर्ज मुकदमे व चालानशुदा प्रकरण की जानकारी लेकर ऐसे प्रकरणों के वांछित अपराधियों को परीक्षा से पूर्व ही गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। जिन व्यक्तियों के द्वारा इन गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना है उन पर विशेष टीम का गठन कर निगरानी रखें। एसपी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें, और ऐसी व्यवस्था करें कि अवैध व्यक्ति परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकें।

परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थान होटल, धर्मशाला आदि में लगातार गश्त कराएं और परीक्षा केंद्रों की चैकिंग कराएं। अपने क्षेत्र में इंटरनेट बंद करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार करें, जिस पर आवश्यकता होने पर कार्रवाई की जा सके।परीक्षा सामग्री स्टोरेज लोकेशन पर मतगणना केंद्र जैसी व्यवस्थाएं की जाएं। वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं व सुरक्षा गार्ड तैनात की जाए। जब भी स्टोरेज से सामग्री निकाली जाए, तब वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराई जाए।

परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम पर एक पुलिस अधिकारी मय वायरलैस सेट के नियुक्त किया जाए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व पुलिसकर्मी सभी अभ्यर्थियों के साथ-साथ परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की भी तलाशी लेकर ही प्रवेश देेंगे। परीक्षा केंद्र प्रबंधक के अतिरिक्त अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर यह सुनिश्चित किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गाइड लाइन में बताया गया कि कई संगठित गैंग पूर्व में मोबाइल, ब्लूटूथ आदि से परीक्षा में नकल करने के प्रयास करते मिले थे
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top