
काेतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कोढियों वाली पुली निवासी 19 वर्षीय गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पर जानलेवा हमला, लूट, छीनाझपटी मारपीट के 7 मुकदमे दर्ज हाे गए हैं। उसके साथी 20 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र रामबृज पासवान निवासी किराएदार विजय मंडल के खिलाफ इन्हीं आपराधिक आराेपाें के पांच मुकदमे दर्ज हाे चुके हैं।
दाेनाें आराेपियाें काे काेतवाली थाना के एसआई रणवीरसिंह नायक ने शुक्रवार काे विशाल मेगा मार्ट के पास से एक युवक का माेबाइल छीनकर भागने के बाद गिरफ्तार किया था। आराेपियाें से छीना गया माेबाइल फाेन बरामद कर लिया गया है। आराेपियाें काे रविवार सुबह अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने दाेनाें काे जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस ने दाेनाें काे काेविड जांच रिपाेर्ट आने तक हवालात में रखा है।
जांच अधिकारी एसअाई रणवीर व एचएम सतवीर राठाैड़ ने बताया कि गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी के खिलाफ 6 मुकदमे पुरानी आबादी और 7वां अब काेतवाली थाना में दर्ज हुआ है। वह महज 7वीं कक्षा तक पढ़ा हुअा है और नशे की लत के कारण आऐपराधिक वारदातें करता है। उसके साथी रमेश पासवान के खिलाफ चार मुकदमे काेतवाली में और एक पुरानी आबादी थाना में दर्ज है। वह महज तीन कक्षा ही पास है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.