होटल विश्वकर्मा में हफ्ता वसूली को लेकर की गई तोड़फोट, मारपीट व लूट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी विकास गोविंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

थानाधिकारी दातारसिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने मूंडरू डूंगरी के पास संचालित विश्वकर्मा होटल पर 25 नवंबर की रात कार से आए और हफ्ता वसूली को लेकर होटल संचालक महेश जांगिड़ के साथ कहासुनी होने पर होटल संचालक तथा उनके कार्मिकों के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू की।

सामान सहित सीसीटीवी कैमरा को तोड़फोड़ कर गल्ले में रखे रुपए, लैपटॉप सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए थे। दर्ज प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना का मुख्य आरोपी विकास यादव निवासी नांगल कोजू तथा राकेश यादव निवासी सिंगोद खुर्द को लोकेशन के आधार पर देर रात हरियाणा के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने होटल पर हफ्ता वसूली नहीं देने को लेकर मारपीट करने व लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। सब इंस्पेक्टर गिरधारी लाल डीगवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी विकास यादव गोविंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वही मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two arrested including history-sheeter accused of robbing and assaulting hotel
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top