पूगल राेड पर अगरबत्ती का काम करने वाले व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गाेली मारकर हत्या और रुपयाें से भरा बैग छीनकर फरार हुए मुख्य अभियुक्त के साथी काे गिरफ्तार किया है। 23 अक्टूबर काे पूगल राेड पर बाइक पर सवार संताेष बिश्नाेई और विष्णु बिश्नाेई ने व्यापारी गिरिराज अग्रवाल की गाेली मारकर हत्या कर दी थी और उसका रुपयाें से भरा बैग लूटकर फरार हाे गए थे।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त संताेष और वारदात काे अंजाम देने वालाें के लिए रैकी करने वाले गाेपाल साेनी काे गिरफ्तार किया था। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि वारदात के बाद से विष्णु फरार था जिसे शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया है। उसे रविवार काे काेर्ट में पेश किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trader arrested for abusing a businessman and robbing a bag full of money
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top