माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक में एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इस कारण अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी दसवीं व 12वीं बोर्ड के आवेदन की आखिरी तारीख बदलनी पड़ी है।
अब बोर्ड एग्जाम के लिए छात्र 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 30 नवंबर थी। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कोविड 19 व प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के दाखिले के लिए कक्षा नौ से लेकर 12 तक में दाखिले की आखिरी तारीख को 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया था।
इस बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व 12वीं की परीक्षाओं की फॉर्म फिलिंग शुरू कर दी थी। फॉर्म फिलिंग की आखिरी तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। ऐसे में अगर कोई छात्र एक दिसंबर या उसके बाद दाखिला लेता तो वह बोर्ड का फॉर्म नहीं भर पाता। इन हालातों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार शाम को आवेदन भरने की तारीखों में बदलाव किया।
बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि स्कूल नहीं खुलने के कारण कई छात्र आवेदन नहीं कर पाए थे। वहीं संस्था प्रधानों ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने की भी मांग की थी। कोविड-19 के चलते बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा का सिलेबस तो पहले ही कम कर चुका है। अब तारीख बढ़ने से छात्रों को एक और सहुलियत मिलेगी।
फॉर्म फिलिंग की आखिरी तारीख बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया जा चुका है। अब छात्र 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। संस्था प्रधानों ने भी आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग की थी।
-डॉ. डीपी जारौली, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें