अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में किसानों सहित मंडी में पल्लेदार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना किए बगैर कार्य कर रहे हैं। इससे मंडी में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही है।
उपजमंडी के पास तहसील कार्यालय होने के बावजूद मंडी परिसर में कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं हो पा रही है।

जबकि कस्बे में पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर मास्क वितरित किए जा रहे हैं। 80 प्रतिशत नहीं करते मास्क का प्रयोग राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए नो मास्क नो एंट्री अभियान चला रही है, लेकिन धरातल पर ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कृषि उपजमंडी मे किसान, पल्लेदारों एवं संतरा फलमंडी में व्यापारियों को परिसर के अंदर एंट्री तो दी जा रही है परंतु मास्क नहीं है। इस तरफ मंडी प्रशासन का ध्यान नहीं है। बड़ा सवाल है जब नो मास्क नो एंट्री की पालना ही नहीं करवाई जा रही है तो फिर ऐसे अभियान चलाने का औचित्य भी क्या है। कृषि सचिव फूलचंद मीणा ने बताया की मास्क पहनने के लिए 3 -4 बार एनाउंस किया जाता है, लेकिन लोग लापरवाही करते हुए इसकी पालना नही कर रहे। इस पर कड़े कदम उठाते हुए कार्यवाही की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही मास्क देकर एंट्री करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भवानीमंडी. बिना मास्क लगाए संचालित हो रही कृषि उपज मंडी।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top