अल्पसंख्यक मत्रांलय भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित योजनान्तर्गत पोस्ट मेट्रिक छात्रावृति कक्षा 11 व 12 तथा मेरिट कम मीन्स छात्रावृति नवीन, नवीनीकरण छात्रावृति के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2020 कर दी गयी है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रा, छात्रायें जिन्होनें गत परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है तथा सरकारी एवं निजी संस्थाओं में अध्ययनरत हैं वह सभी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन नवीन, नवीनीकरण छात्रावृति हेतु बेवसाइट www.scholarship.gov.in या National scholarship web portal पर अपना आवेदन मय दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्रा, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्रा, फीस की रसीद, अंकतालिका, बैंक खाता की पासबुक, अध्ययनरत का प्रमाण पत्रा, आधार कार्ड इत्यादि के साथ 31 दिसम्बर तक आवेदन करें।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं समस्या हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05642-220421 तथा ई-मेल आईडी dhlpr.mino@gmail.com पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए पूर्व में भी जानकारी दी गई थी। लेकिन अब कोई योग्य रह नहीं जाए इसके लिए पुन: दिनांक बढ़ाकर 31 दिसंबर की गई है। जिससे किसी का भी नुकसान नहीं हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top