कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल और एएसआई से एसआई तथा एसआई से सीआई के पद पर पदाैन्नत हाेने वाले पुलिस कर्मियाें की याेग्यता यदि समान हाेगी ताे वरियता की प्राथमिकता सबसे पहले उसकाे दी जाएगी। जिसका नाम एल्फाबेट में सबसे पहले नंबर पर आ रहा है।

उसी काे वरिष्ठ मानकर पदाैन्नति में वरियता दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर ने नियमाें में संशाेधन कर नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत जिला स्तर पर कांस्टेबल व हैड कांस्टेबल तथा रेंज स्तर पर एएसआई से एसआई तथा सीआई की बनने वाली वरिष्ठता सूची में यदि पदाैन्नति की बात आती है और संबंधित पुलिसकर्मी की जन्मतिथि तथा शैक्षणिक याेग्यता समान रहती है।

ऐसी स्थिति पैदा हाेने पर पदोन्नति में वरिष्ठ मानने के लिए एल्फाबेट में सबसे पहले आने वाला नाम देखा जाएगा। जिसका नाम एल्फाबेट में पहले स्थान पर आएगा उसी काे वरिष्ठ मानकर पदाैन्नति में वरीयता का फायदा दिया जाएगा। जबकि इससे पहले ट्रेनिंग के बाद हाेने वाली पीसीसी काे आधार माना जाता था। या फिर जिस वर्ष के खाली पद भरे जाते थे। उसका चयन उस वरियता के आधार पर किया जाता था। नए फैसले से उच्च अधिकारियाें की मनमर्जी पर भी लगाम लग सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top