चंद्रपोल गेट के पास तार टूटने के मामले को लेकर रविवार को एक्सईएन एमडी चौधरी और एईएन सुनील पंड्या ने दौरा किया। साथ ही तारों की स्थिति को देखा। एईएन पंड्या ने बताया कि चाइनीज मांझे की वजह से तार स्पार्किंग करता है, जिससे कई बार तार टूट जाता है। साथ ही पंड्या ने यहां तार बदलने की भी बात कही। दरअसल शनिवार को पोल से तार टूटकर दुकान पर गिर गया। साथ ही पास में स्थित ट्रांसफार्मर में भी ब्लास्ट हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें