झील हितैषी नागरिक मंच के साथ रविवार काे एमएलएसयू के बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी श्रमदान कर पीछोला झील से कचरा साफ किया। झील प्रेमियाें ने 4 क्विंटल कूड़ा-कचरा, शराब और पानी की 38 खाली बोतलें झील से बाहर निकाली।
काॅलेज छात्राें काे झील हितैषी नागरिक मंच के संस्थापक सदस्य हाजी सरकार मोहम्मद ने जानकारी दी कि इस साल जनवरी से अब तक 2050 किलो कचरा, शराब और पानी की 331 खाली बोतलें झील से बाहर निकाल चुके है। काॅलेज छात्राें ने झीलाें काे प्रदूषित करने वालाेें से भारी जुर्माना वसूलने की प्रशासन से मांग की। वहीं झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति और गांधी मानव कल्याण सोसायटी का रविवार काे झील संवाद हुआ। इसमें डॉ. अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा सहित झील प्रेमियों ने लाेगाें के झीलाें के स्वरूप से खिलवाड़ करने पर चिंता जताई। इस माैके पर कवि व पर्यावरण प्रेमी माधव दरक और झील प्रेमी शांति लाल गोदावत काे श्रद्धांजलि भी दी। साथ ही अमरकुंड घाट पर श्रमदान कर सफाई की। मोहन सिंह चौहान, द्रुपद सिंह, रमेश चंद्र राजपूत, कृष्णा कोष्ठी, राम लाल गहलोत, पल्लव दत्ता आदि ने श्रमदान किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें